BIMR नर्सिंग कॉलेज में लेम्प लाईटिंग और शपथग्रहण समोराह
बीआईएमआर नर्सिंग कॉलेज में लेम्प लाईटिंग और शपथग्रहण समोराह 16 मई 2022 को शाम 7 बजे बीआईएमआर नर्सिंग कॉलेज परिसर में आयोजित किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अविनाश तिवारी, कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर होंगे ।