𝗣𝗲𝗿𝗰𝘂𝘁𝗮𝗻𝗲𝗼𝘂𝘀(𝗠𝗜𝗦) 𝗧𝗟𝗜𝗙




Surgery Done by : Dr. Abhishek Chauhan (Senior Neurosurgeon, BIMR Hospitals) & team

𝗧𝗲𝗻 𝘆𝗲𝗮𝗿 𝗼𝗹𝗱 𝗯𝗮𝗰𝗸𝗽𝗮𝗶𝗻 𝗰𝘂𝗿𝗲𝗱 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝗣𝗲𝗿𝗰𝘂𝘁𝗮𝗻𝗲𝗼𝘂𝘀(𝗠𝗜𝗦) 𝗧𝗟𝗜𝗙 𝗮𝘁 𝗕𝗜𝗠𝗥 𝗵𝗼𝘀𝗽𝗶𝘁𝗮𝗹𝘀 (रीढ़ की हड्डी के खिसकने से होने वाले दस साल पुराने कमर के दर्द का BIMR हॉस्पिटल में दूरबीन द्वारा सफल ऑपेरशन)

51 वर्षीय महिला 10 साल से कमर के दर्द से परेशान थी। जांच में L4-5 स्पोंडिलोलिस्थेसि( रीढ़ की हड्डी खिसक जाने) का पता चला। सामान्यतः ऐसे आपरेशन को ओपन पद्धति से करने पर करीब 15cm का चीरा आता है। पर अत्याधुनिक तकनीक द्वारा मात्र 4 छेद करके स्क्रू व रोड फिक्सेशन व साथ में ही दूरबीन (transportal) द्वारा दोनों हड्डियों के बीच टाइटेनियम स्पेसर भी डाला गया। सामान्य सर्जरी में रक्तस्राव करीब 500 से 1000ml तक होता है व मरीज की अस्पताल से छुट्टी में भी करीब 5 से 7 दिन लगते हैं। वहीं दुरबीन द्वारा की गई इस सर्जरी में रक्तश्राव सिर्फ 50 से 100ml ही हुआ व ऑपेरशन के तीसरे दिन स्वस्थ हालत में मरीज की अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी।

Did percutaneous Transforaminal Lumbar Interbody Fusion (TLIF) in a 51 year old lady at #bimrhospitals Gwalior. While traditional open surgery require an approximate 15cm long incision the percutaneous surgery was performed through 4 small holes. Blood loss, postoperative pain and hospital stay is quite less in minimally invasive spine surgery compared to the traditional open surgeries.