Radical cystectomy




Surgery Done by : Dr. Deepanshu Sharma & team

Radical cystectomy with ileal conduit - स्टेज २ या उससे आगे के पेशाब की थैली के कैंसर का अत्यंत जटिल आपरेशन

मूत्राशय को निकालने के लिए की जाने वाली सर्जरी को रैडिकल सिस्टेक्टोमी कहा जाता है। सर्जरी के दौरान, डॉक्टर मूत्राशय और मूत्राशय के पास के कुछ लिम्फ नोड्स को हटा देते हैं। फिर मूत्र प्रणाली का पुनर्निर्माण किया जाता है। यह एक अत्यंत जटिल प्रक्रिया होती है। डॉक्टर आंत के एक छोटे टुकड़े का उपयोग पेशाब की नली (ileal conduit) बनाने के लिए करते हैं। आंत का एक सिरा पेशाब की नली(ureter) से जुड़ा होता है। दूसरा सिरा पेट में एक छोटे से छेद से बाहर आता है जिससे पेशाब शरीर के बाहर आता है।

बीते दिनों इसी तरह की एक बेहद जटिल सर्जरी मेरी टीम द्वारा BIMR हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई जिसमें मरीज़ की पेशाब की थैली और बायीं किडनी निकाल कर आंतो से पेशाब का नया रास्ता बनाया गया।

इस सफलता के लिए समस्त OT टीम जिन्होंने कुशलतापूर्वक इस सर्जरी को सम्पन्न कराया, सर्जिकल icu एवं वार्ड स्टाफ जिन्होंने पोस्ट ऑपरेटिव केअर प्रदान की एवं BIMR हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन जिन्होंने इस तरह के अत्यंत जटिल आपरेशन के लिए उपयुक्त सुविधाएँ प्रदान की, को बधाइयां एवं धन्यवाद।