CAMP in Shivpuri




बीआईएमआर हॉस्पिटल्स, ग्वालियर द्वारा रविवार दिनांक 09 फरवरी 2025 को एक विशाल निःशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन संस्कार स्कूल, गुरुद्वारा के पीछे, महावीर नगर, शिवपुरी में किया गया. जिसमें 300 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया और मरीजों की निःशुल्क शुगर , बी पी एवं ईसीजी की जांचें की गई व निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया.

इस शिविर में पेट आंत एवं लिवर रोग विशेषज्ञ, श्वास एवं दमा रोग विशेषज्ञ, ह्रदय रोग विशेषज्ञ, इंटरवेंशनल रेडियोलाजिस्ट, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ एवं फिजिशियन एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई । बीआईएमआर हॉस्पिटल्स निरंतर मरीजों की सेवा में तत्पर है|

बीआईएमआर हॉस्पिटल्स निरंतर मरीजों की सेवा में तत्पर है|