Angioplasty




अंतर्राष्ट्रीय स्तर की जटिलतम Angioplasty के क्रम में 𝐁𝐈𝐌𝐑 𝐀𝐃𝐕𝐀𝐍𝐂𝐄 𝐂𝐀𝐑𝐃𝐈𝐎 𝐕𝐀𝐒𝐂𝐔𝐋𝐀𝐑 𝐂𝐄𝐍𝐓𝐑𝐄 की एक और सफलता । गत दिनों ह्रदय आघात के एक मरीज जिनकी ह्रदय की मुख्य धमनी (Left Main)व शाखाओं में ब्लॉक थे । जिसके लिए शहर के अधिकांश ह्रदय रोग विशेषज्ञ केवल BYPASS SURGERY की सलाह दे चुके थे । मरीज को गंभीर स्थिति में बीआईएमआर हॉस्पिटल्स में भर्ती किया । डॉ. आकाश मोदी एवं डॉ. धीरज जेसवानी ने रोगी का बिना चीरे के अत्याधुनिक तकनीक (LEFT MAIN LAD (OSTIAL)) से छल्ले द्वारा ईलाज किया तथा रोगी को तीसरे ही दिन पूर्ण स्वस्थ अवस्था में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया ।

डॉ. धीरज जेसवानी ने बताया की अभी तक इन जटिलतम उपचारों के लिये रोगी दिल्ली ही जाते थे, लेकिन अब अंचल वासियों को ये सारी सुविधाएँ ग्वालियर के बीआईएमआर हॉस्पिटल्स में नवीनतम तकनीक और शुलभ दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है ।