BIMR Neuro Navigation




BIMR हॉस्पिटल्स में न्यूरोनेविगेशन (Neuronavigation) मशीन का शुभारम्भ किया गया और इसके कुछ ही दिनों में में एक मरीज का इस तकनीक से सफल ऑपरेशन किया गया

इस अत्याधुनिक तकनीक की सुविधा से अब अंचल के मरीजों जो दिल्ली जैसी जगह इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा

आइये जानते है इस नई तकनीक के बारे में और हाल ही में इस तकनीक से हुए सफल ऑपरेशन के बारे में

55 वर्षीय मरीज को पिछले 1 साल से तेज सिरदर्द था । एमआरआई की जांच में दिमाग में ट्यूमर का पता चला । ट्यूमर दिमाग की मुख्य नस के काफी नजदीक होने के कारण ऑपरेशन के बाद बोलने में परेशानी और फालिस का खतरा था । ऐसे में डॉ. अभिषेक चौहान ने मरीज के ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन न्यूरो नेविगेशन तकनीक से करने का फैसला किया और सफल ऑपरेशन कर मरीज को नई जिंदगी दी । इस तकनीक की मदद से डॉ. अभिषेक चौहान ने पहले ही उस नस की पहचान की कर ली थी जिससे ऑपरेशन के दौरान रिस्क काफी कम हो गया ।

बीआईएमआर हॉस्पिटल के डॉ. अभिषेक चौहान ने बताया की इस तकनीक की मदद से मरीज के दिमाग में ट्यूमर कितना अंदर है ये पता लगाना अब आसान होगा और इससे ऑपरेशन भी सटीक और आसान होगा