BIMR Hospitals में पैर की नस के ब्लॉकेज का सफल इलाज, दूसरे ही दिन मरीज अपने पैर पर चलकर घर गया
BIMR हॉस्पिटल्स में विगत दिवस एक मरीज जो की दाएं पैर में चलने पर दर्द की वजह से चलने में असमर्थ था आया । BIMR Hospitals में उसने BIMR के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष चौहान से परामर्श किया व मरीज की जांच कराने पर उसके दाएं पैर में 90% ब्लॉकेज पाया गया । ब्लॉकेज का BIMR Hospitals के डॉ. आशीष चौहान व उनकी टीम द्वारा एंजियोप्लास्टी द्वारा सफल इलाज किया गया । दूसरे ही दिन मरीज पूर्ण स्वस्थ अवस्था में बिना किसी तकलीफ के अपने पैरों पर चलकर घर गया ।
BIMR Advance Cardio Vascular Center के डॉ. आशीष चौहान ने बताया की BIMR में ह्रदय की नसों के ब्लॉकेज, पैरों की नसों के ब्लॉकेज व शरीर की अन्य नसों के ब्लॉकेज का इलाज बहुत ही सुलभ दरों पर सुचारु रूप से किया जा रहा है । BIMR में 24 घण्टे ह्रदय रोग विशेषज्ञ की उपलब्धता के साथ अत्याधुनिक कैथ लैब व आई सी यू की सुविधा उपलब्ध है ।