बिना बाई-पास सर्जरी के ह्रदय की मुख्य धमनी (Left Main Artery) के ब्लॉक का छल्ले द्वारा सफल उपचार




अंतर्राष्ट्रीय स्तर की जटिलतम Angioplasty के क्रम में BIMR Advanced Cardio Vascular Centre की एक और सफलता । गत दिनों ह्रदय आघात के एक मरीज जिनकी ह्रदय की मुख्य धमनी व शाखाओं में ब्लॉक थे, जिसके लिए शहर के अधिकांश ह्रदय रोग विशेषज्ञ केवल Bypass Surgery की सलाह दे चुके थे । मरीज को अत्यंत गंभीर स्थिति में बीआईएमआर हॉस्पिटल्स में भर्ती किया गया । डॉ. आकाश मोदी ने रोगी का बिना चीरे के अत्याधुनिक तकनीक से छल्ले द्वारा सफल इलाज किया तथा रोगी को तीसरे ही दिन पूर्ण स्वस्थ अवस्था में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया । रोगी को आयुष्मान योजना के अंतर्गत पूरा उपचार निःशुल्क किया गया । उक्त रोगी को शहर के अधिकांश वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञों ने दिल्ली जाकर एंजियोप्लास्टी कराने के लिये रेफर किया था । अभी तक इन जटिलतम उपचारों के लिये रोगी दिल्ली ही जाते थे ।

वर्तमान में BIMR Advanced Cardio Vascular Centre में उपरोक्त सभी प्रकार के कार्डियक प्रोसीजर की सुविधा उपलब्ध है तथा आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क है । डॉ. आकाश मोदी ने बताया की BIMR एडवांस्ड Cardio Vascular Centre अब ह्रदय एवं अन्य नसों की रुकावट का छल्ले द्वारा इलाज करने में क्षेत्र का अग्रणीय संस्थान है ।