Bifurcation Stenting




बीआईएमआर हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग में एक साथ दो स्टेंट (Bifurcation Stenting) डालकर की गई सफल एंजियोप्लास्टी

गत दिनों ह्रदय आघात के एक मरीज जिनकी ह्रदय की मुख्य धमनी व शाखाओं के जोड़ पर ब्लॉक थे । जिसके लिए शहर के अधिकांश ह्रदय रोग विशेषज्ञ केवल BYPASS SURGERY की सलाह दे चुके थे । मरीज को अत्यंत गंभीर स्थिति में बीआईएमआर हॉस्पिटल्स में भर्ती किया । मरीज व उसके परिजन बाईपास ऑपरेशन कराने के लिए सहमत नहीं थे उसी को देखते हुए ऐसे जटिल ब्लॉकेज के लिए जो की नसों के जोड़ पर होते है जिसमें यदि एक समय पर एक स्टेंट डाला जाये तो दूसरी नस बंद पड़ सकती है, ऐसे जटिल ब्लॉकेज को खोलने के लिए बीआईएमआर हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विभाग के डॉ. धीरज जेसवानी व डॉ. प्रवीण मंगल ने Mini Crush Technique द्वारा एक साथ दो स्टेंट को मुख्य व शाखा धमनी में डालकर ब्लॉकेज को खोला व सफल इलाज किया तथा मरीज को तीन दिन बाद ही पूर्ण स्वस्थ अवस्था में डिस्चार्ज कर दिया गया ।

वर्तमान में BIMR ADVANCE CARDIO VASCULAR CENTRE में सभी प्रकार के कार्डियक प्रोसीजर्स की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध हैं । BIMR Hospitals में पूर्ण रूप से सुसज्जित कार्डियक आईसीयू के साथ मॉडुलर कैथ लैब व बाईपास सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध है