बीआईएमआर हॉस्पिटल में किया गया महिला मरीज का सफल बोन मेरो ट्रांसप्लांट विगत दिवस बीआईएमआर हॉस्पिटल में एक महिला मरीज ब्लड कैंसर की बीमारी के उपचार के लिए भर्ती हुई । यहाँ पर उन्हें बीआईएमआर हॉस्पिटल के हिमेटोलॉजी विभाग की डॉ. मालिनी, जो कि शहर की एक मात्र DM-Clinical Hematologist है, ने मरीज का परीक्षण कर उनका बोन मेरो ट्रांसप्लांट किया जो की सफल रहा । शनिवार को मरीज की स्वस्थ अवस्था में अस्पताल से छुट्टी की गई ।
बीआईएमआर हॉस्पिटल में सभी प्रकार के कैंसर के इलाज की विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध है, यहाँ पर नई तकनीक और मशीनरी की मदद से कैंसर रोगियों का सफल इलाज किया जा रहा है ।
आइये जानते है इसके बारे में और विस्तारपूर्वक बीआईएमआर हॉस्पिटल की डॉ. मालिनी से