ब्रेन हेमरेज




Treatment done by Dr. Saurabh Gupta (Senior Intervention Neurologist and Stroke Specialist, BIMR Hospitals, Gwalior)

झाँसी निवासी 64 वर्षीय वृद्ध को अचानक सिर में तेज दर्द हुआ और वे बेहोश हो गए । इस दौरान उनके सिर का सीटी स्कैन करने पर पता चला की उनको ब्रेन हेमरेज हुआ है । इसके बाद उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया । जहाँ बीआईएमआर हॉस्पिटल में डॉ. सौरभ गुप्ता व उनकी टीम ने मरीज का परीक्षण किया और ब्रेन एंजियोग्राफी की । जिसमे दिमाग की नस में 12 मिमी. के गुब्बारे का पता चला । जिसके बाद अत्याधुनिक न्यूरोइंटरवेंशन तकनीक से डॉ. सौरभ गुप्ता और उनकी टीम ने बिना ब्रेन खोले सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया, जो करीब तीन घंटे चला । ब्रेन के ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और 48 घंटे बाद ही मरीज की छुट्टी कर दी गई । यह ऑपरेशन आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क किया गया । इस ऑपरेशन में न्यूनतम रक्त हानि हुई और कोई भी चीरा या टांका लगाने की जरूरत नहीं पड़ी ।