बीआईएमआर में सफल ऑपरेशन कर बचाई जान
झांसी निवासी 62 वर्षीय मरीज को तीव्र सिरदर्द के पश्चात बेहोशी की हालत में झांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया | जहां जांच में पता चला कि उसके दिमाग की नस फट जाने से ब्रेन हेमरेज हो गया है इस पर चिकित्सकों ने मरीज को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया, लेकिन परिजन मरीज को बीआईएमआर अस्पताल लेकर पहुंचे और न्यूरो सर्जन डॉक्टर अभिषेक चौहान को दिखाया | डॉ चौहान ने ब्रेन एन्यूरिज्म का ऑपरेशन किया और अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है, डॉ चौहान का कहना है कि ब्रेन एन्यूरिज्म का ऑपरेशन काफी जटिल होता है व ऑपरेशन के दौरान व बाद में भी मरीज को फालिस व जान का खतरा रहता है उन्होंने यह भी बताया कि ग्वालियर चंबल संभाग में बीआईएमआर इकलौता ऐसा अस्पताल है जहां ब्रेन एन्यूरिज्म का क्लिपिंग व कॉलिंग दोनों तकनीक द्वारा अत्याधुनिक इलाज संभव है |