BIMR Hospitals में ऑपरेशन द्वारा 60 वर्षीय बुजुर्ग के सिर से निकाला तीन किलो का ट्यूमर
उरई निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग को पिछले 40 साल से सिर में गांठ थी जो धीरे धीरे उम्र के साथ बढ़ती गई और गांठ ने काफी बड़ा रूप ले लिया | इस बीच उन्होंने कई बार अनेकों डॉक्टर्स को दिखवाया पर आपरेशन में होने वाले खतरे के भय से उन्होंने यह आपरेशन करवाना उचित नहीं समझा।
हाल में ही उनको उरई में किसी ने BIMR Hospitals Gwalior में पदस्थ वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉक्टर अभिषेक चौहान से मिलने को कहा। BIMR Hospitals, Gwalior में डॉक्टर अभिषेक चौहान से संपर्क करने के पश्चात मरीज का पूर्ण परीक्षण व सिर की MRI एवम सीटी स्कैन की जांच करवाई गई। जाँचों में ज्ञात पड़ा कि ट्यूमर सिर की हड्डी को गला चुका है व दिमाग के अंदर तक जा रहा है। मरीज को पुर्णतः आश्वश्त करने के पश्चात उनको आपरेशन के लिए लिया गया। 4 घंटे चले इस ऑपरेशन के दौरान ट्यूमर को सिर की हड्डी के साथ पूरी तरह निकाल दिया गया। हड्डी में होने वाले रिक्त जगह पर titanium (टाइटेनियम) की प्लेट को लगा दिया गया। आपरेशन के 4 दिन के बाद मरीज की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई, अब मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है।