Hematology Camp in BIMR




दिनांक 1 जून 2024, शनिवार को BIMR Hospitals में रक्त सम्बन्धी विकारों (बीमारी) के लिए निःशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन

बीआईएमआर हॉस्पिटल ग्वालियर द्वारा दिनांक 1 जून 2024, शनिवार को बच्चों एवं वयस्कों के रक्त सम्बन्धी विकारों (बीमारी) के लिए निःशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन बीआईएमआर हॉस्पिटल में किया जा रहा है । इस कैंप में अस्पताल की हेमेटोलॉजी विभाग की डॉ. मालिनी (शहर की एकमात्र DM - Clinical Hematologist) द्वारा मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क परामर्श प्रदान किया जायेगा । इस शिविर में सभी मरीजों को रक्त संबंधी विकारों जैसे शरीर में खून की कमी (किसी भी प्रकार का एनीमिया), थैलेसीमिया, सिकल सेल रोग, कम प्लेटलेट (ITP), कम WBC या बड़ी हुई WBC, रक्तस्त्राव और थक्का सम्बन्धी विकार, थ्रोम्बोफिलिआ, सभी प्रकार के ब्लड कैंसर (लिम्फोमा, ल्यूकीमिया, मायलोमा,CML, CLL इत्यादि ), अप्लास्टिक एनीमिया, गर्भावस्था में रक्त सम्बन्धी समस्याएं (खून या प्लेटलेट की कमी), बोनमैरो ट्रांसप्लांट इत्यादि रोगों से पीड़ित मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क चिकित्सा परामर्श प्रदान किया जायेगा ।

रक्त सम्बन्धी विकारों के लक्षण

एनीमिया के लक्षण - थकान, सांस लेने में कठिनाई, चक्कर आना, सिरदर्द, नाखून टूटना, हाथ ठन्डे रहना,घबराहट, दिल की धड़कन का तेज होना इत्यादि

रक्त कैंसर के लक्षण

हड्डी/जोड़ों में दर्द, असामान्य रक्त बहाव, त्वचा पर लाल चकते, वजन कम होना, नाक से खून बहना, बार बार संक्रमण, रात में पसीना आना, बुखार, गर्दन, बगल या कमर में गांठे इत्यादि