बीआईएमआर हॉस्पिटल्स में दिनांक 29.06.2024 को हिमेटोलॉजी, हिमेटो ऑन्कोलॉजी, बोन मैरो ट्रांसप्लांट एवं हिमेटो पैथोलॉजी विषय पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया
आयोजित प्रेसवार्ता में बीआईएमआर हॉस्पिटल्स की डॉक्टर, डॉ. मालिनी, DM (क्लीनिकल हिमेटोलॉजी) (Gold Medalist) ने बताया कि बीआईएमआर हॉस्पिटल प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं रियायती दरों पर उपलब्ध कराना है। हाल ही में ब्लड कैंसर जैसे कि CML, DLBCL (लिंफोमा), Myeloma (मायलोमा) आदि के उपचार का लाभ मरीजों को अस्पताल में प्राप्त होना शुरू हो गया है । ब्लड कैंसर के लिए कीमोथेरेपी की सुविधा अब बीआईएमआर हॉस्पिटल में ही उपलब्ध है ।
पहले इस तरह की गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को दूसरे महानगरों में जाकर अपना इलाज करना पड़ता था जिसमे मरीज का समय और पैसा अधिक खर्च होता था, किन्तु अब अंचल वासियों को यह सुविधा अपने शहर ग्वालियर के बी आई एम आर हॉस्पिटल्स में ही उचित दरों पर उपलब्ध है।