स्त्री एवं प्रसूति विभाग में बहुत ही गंभीर हालत में किया गया जटिल ऑपरेशन




BIMR Hospitals के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में बहुत ही गंभीर हालत में किया गया जटिल ऑपरेशन

विगत सप्ताह एक महिला गंभीर हालत में बहुत तेज पेट दर्द की शिकायत के साथ मध्यरात्रि में बीआईएमआर हॉस्पिटल्स आई जहाँ पर तुरंत ही महिला को बीआईएमआर हॉस्पिटल की वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. स्नेहलता दुबे ने मरीज को देखा व तुरंत ही महिला की सीटी स्कैन करवाई गई, जिसमें मरीज के पेट में अत्यधिक रक्तस्त्राव का होना पाया गया परन्तु पेट में अधिक मात्रा में रक्त के होने के कारण रक्तस्त्राव के मुख्य कारण का पता नहीं चल सका । रक्तस्त्राव के मुख्य कारण का पता करने के लिए मरीज को मध्यरात्रि में ही ऑपरेशन थिएटर शिफ्ट किया गया व मरीज की दूरबीन के द्वारा जांच की गई, जिसमें पाया गया की मरीज की अंडेदानी में गठाने है व उन्ही गठानों से रक्तस्त्राव हो रहा है, उसके बाद डॉ. स्नेहलता दुबे ने मरीज के परिजनों के बात की और उनको स्थिति से अवगत कराके मरीज की जान बचाने हेतु उन्हें तुरंत ही ऑपरेशन करने की सलाह दी । परिजनों की सहमति के बाद मरीज का मध्यरात्रि में ही ऑपरेशन किया गया व मरीज की जान बचाई गई । ऑपरेशन के दो दिन बाद ही मरीज को पूर्ण स्वस्थ अवस्था में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया ।

बीआईएमआर हॉस्पिटल्स की डॉ. स्नेहलता दुबे ने बताया की बीआईएमआर हॉस्पिटल्स के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में बहुत ही अनुभवी डॉक्टर्स की टीम है जो की 24 घंटे अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है और बीआईएमआर हॉस्पिटल्स में 24 घंटे जटिल ऑपरेशन दूरबीन द्वारा बड़े ही सुचारु रूप से किये जा रहे है ।