बीआईएमआर ऐज्युकेशन ग्रुप में मंथन (द राइजिंग स्टार) सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह का आयोजन किया गया। दिनांक 05/03/2022 बीआईएमआर एज्युकेशन ग्रुप में सास्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह का आयोजन सुबह 10ः00 बजे हुआ।
उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, (I.A.S.) जिलाधीश, ग्वालियर थे उन्होने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियों को अनुशाासन की महत्वता के बारे में बताया ताकि वह आगे आने वाली चुनोतियों का सामना कर सके और जीवन में आगे बढ साके साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभकमनाऐं दी। विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट के समय चीफ ऑफ डिफेन्श स्टाफ स्वॅं. जनरल श्री बिपिन रावत को दो मिनट के लिये मौन श्रद्धंजलि दी। इस अवसर पर छात्र-छात्रओं को श्री अमोल (उप-प्राचार्य) ने पूरे सप्ताह चलने वाले खेलकूद सप्ताह के लिये स्पोर्टशिप की शपथ दिलाई।
इस के साथ ही महाविद्यालय में आज फन फेयर लगाकर मन मोहक एवं मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री भुपेन्द्र जैन (समाज सेवी) थे। जिसकी अध्यक्षता श्री गोविन्द देवडा, (एक्सीक्यूटिव ट्रस्टी), बीआईएमआर ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूटस एवं प्रो. सुचिता प्रभाकर, (प्राचार्य), नर्सिंग महाविद्यालय, डाॅं एस.के. सक्सेना एवं डाॅं. शिल्पी कपूर, (प्राचार्य), बीआईएमआर काॅंलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज और इस अवसर पर बीआईएमआर ऐज्युकेशन ग्रुप के अन्य समस्त फेक्ल्टी स्टाॅंफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।