मंथन (द राइजिंग स्टार) खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह का रंगारंग समापन समोराह




बीआईएमआर ऐज्युकेशन ग्रुप में मंथन (द राइजिंग स्टार) खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह का रंगारंग समापन समोराह

बीआईएमआर ऐज्युकेशन ग्रुप में खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह का रंगारंग समापन समोराह दिनांक 12 मार्च 2022 को शुरू हुआ । इस समापन समोराह के अवसर पर मुख्य अतिथि मान्यनीय श्री किशोर कन्याल, कमिश्नर, नगर निगम, ग्वालियर एवं विशेष अतिथि श्री भूपेंद्र जैन वरिष्ठ समाजसेवी, उपस्थित रहे । इस समापन समोराह की अध्यक्षता श्र्री गोविन्द देवड़ा (एक्जीक्यूटिव ट्रस्टी) बीआईएमआर ग्रुप द्वारा की गई । मान्यनीय मुख्य अतिथि ने अपने उदभोदन में भारत स्वछता अभियान के बारे में बताया और सभी को ग्वालियर की स्वछता के लिए शपथ दिलाई । सांस्कृतिक कार्यक्रम में रैग्स टू रैंप एवं पर्सनालिटी इवेंट विशेष आकर्षण रहे । जिसके जज श्री आशीष शुक्ला मिस्टर एम.पी. ग्लैडरेक्स एंड ग्रूमिंग एक्सपर्ट, सुश्री मृणालिनी मिस ट्रेडिशनल इंडिया और विंटर क़्वीन, श्रीमती दीपिका सिंह फैशन डिज़ाइनर एवं प्राचार्य ग्लैम इंडिया अकेडमी रहे । मिस पर्सनालिटी के रूप में सुश्री दीप्ति तोमर, एवं मिस्टर पर्सनालिटी श्री संजय बीआईएमआर एजुकेशनल ग्रुप के रूप में चुने गये। द फेस ऑफ़ ग्वालियर सुश्री आकांक्षा भदौरिया, बेस्ट मॉडल ऑफ़ ईयर 2021 सुश्री कल्पना बैस, फैशन कोऑर्डिनेटर आदित्य सक्सेना का भी पर्सनालिटी इवेंट के द्वितीय एवं तृतीय राउंड के लिये जज के रूप में योगदान रहा । इस के साथ ही सांस्कृतिक सप्ताह में होने वाले विभिन्न प्रतियोगियों के विजेताओं को श्री वेदप्रकाश पांडेय (डायरेक्टर ऑपरेशन), श्रीमती रेनूका देवड़ा, प्रोफेसर सुचिता प्रभाकर, प्राचार्य नर्सिंग महाविद्यालय एवं डॉ. शिल्पी कपूर, प्राचार्य बीआईएमआर कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज द्वारा पुरुस्कार वितरित किये गये । समस्त सप्ताह चलने वाले खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह की विजेता ट्रॉफी ग्रुप एक्स टर्मिनेटर को मिली । इस अवसर पर डॉ. एस. के. सक्सेना, डायरेक्टर ऐज्युकेशन, एवं बीआईएमआर ऐज्युकेशन ग्रुप के सभी शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं सभी इवेंट के जज उपस्थित रहे ।