BIMR हॉस्पिटल में सिर में 1.5 cm के छेद द्वारा दिमाग के ज़टिल भाग से(दस सेंटी मीटर गहरे) ब्रेन tumor को निकाला
ग्वालियर चम्बल संभाग में पहली बार अत्याधनिुनिक न्यूरो नेविगेशन तकनीक से इस तरह का ऑपरेशन अंजाम दिया गया।
16 वर्षीय बच्ची पिछले 6 माह से तीव्र सिरदर्द से पीड़ित थी. MRI की जांच करवाने पर दिमाग के काफी भीतरी हिस्से (left thalamus) में ट्यूमर होने का पता चला। इतने भीतरी हिस्से के ब्रेन ट्यूमर में ओपन सर्जरी काफी जोखिम भरी रहती है व ऑपरेशन के पश्चात बोलने में परेशानी व फालिज का रिस्क बहुत अधिक होता है। अभी तक मरीजों को इस तरह की बीमारी होने पर महानगरो में जाकर ही ऑपरेशन करवाना पड़ता था जिसमें प्राइवेट हॉस्पिटल्स में खर्चा काफी अधिक आता था व सरकारी अस्पतालों में लम्बा समय लगता था .
बिरला अस्पताल में न्यूरोसर्जन डॉक्टर अभिषेक चौहान न्यूरो नेविगेशन मशीन की मदद से फ्रेमलेस Stereotactic तकनीक द्वारा इस बच्ची के दिमाग से मात्र 1.5 cm के छेद से ट्यूमर को निकाला। इस ऑपरेशन में रक्तश्राव न के बराबर हुआ व मरीज को चंद घंटो बाद ही चला फिरा दिया गया। ऑपरेशन के पश्चात बच्ची पूर्णतः स्वस्थ थी व 24 घंटे निगरानी रखने के बाद मरीज की अस्पताल से छुटटी कर दी गयी। इस मशीन से ब्रेन ट्यूमर व अन्य दिमाग की सर्जरी में काफी सहूलियत मिलेगी व मरीजों को महानगरों की तरफ भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अभी तक ग्वालियर चम्बल संभाग में इस तरह की सुविधा कहीं भी उपलब्ध नहीं है और यह इस तरह का संभाग का पहला ऑपरेशन है।