गर्दन एवं कमर की हड्डी बढ़ने (OPLL) से नस दबने




विगत दिवस 56 वर्षीय सिवान बिहार निवासी, जो कि पिछले 2 साल से गर्दन से होते हुए सीधे हाथ में जाने वाले तीव्र दर्द एवं पीठ से होते हुए पैरों में जाने वाले दर्द की शिकायत से परेशान थे । जांच करने पर गर्दन एवं कमर की हड्डी बढ़ने (OPLL) से नस दबने का पता चला । मरीज ने इस परेशानी के लिए बिहार एवं दिल्ली में कई संस्थानों पर परामर्श लिया एवं हर जगह उसको ऑपरेशन की सलाह ही दी गई । मरीज को मधुमेह(DIabetes), हार्ट, OSA (जिसके लिए उसे BIPAP मशीन रोज रात को लगानी पड़ती है) एवं मोटापे के कारण ऑपरेशन में रिस्क अधिक होने का समझाया गया था । दिल्ली में उसको मित्र द्वारा बीआईएमआर के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉक्टर अभिषेक चौहान से मिलने का परामर्श दिया गया ।

डॉक्टर अभिषेक चौहान ने दूरबीन पद्धति से 4 घंटे चले ऑपरेशन द्वारा मरीज की गर्दन एवं कमर दोनों नसों का ऑपरेशन किया । ऑपरेशन के तुरंत बाद ही मरीज को होने वाले तीव्र दर्द में उसको पूर्ण आराम मिल गया । ऑपरेशन के अगले दिन ही मरीज को चलाया गया एवं कुछ दिनों बाद ही पूर्ण स्वस्थ अवस्था में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया ।

डॉक्टर अभिषेक चौहान ने बताया कि दिमाग एवं रीड की हड्डी से संबंधित रोगों के ऑपरेशन एवं इलाज के लिए अब कई मरीज दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं बिहार से भी बीआईएमआर हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जरी विभाग के उन्नत विभाग में लाभ प्राप्त करने के लिए अब नियमित रूप से आने लगे हैं । ज्ञात हो की BIMR हॉस्पिटल ग्वालियर में दिल्ली के उच्चतम हॉस्पिटल की तरह आधुनिक तकनीक जैसे कि ब्रेन नेविगेशन, CUSA, माइक्रोस्कोप, अत्याधुनिक आई.सी.यू. एवं न्यूरोइंटरवेंशन जैसी सुविधा उपलब्ध है जिसके कारण न सिर्फ ग्वालियर चंबल संभाग बल्कि आसपास के राज्य के लोग भी उचित मूल्य में स्वास्थ्य लाभ उठा पा रहे हैं।