LEFT MAIN BIFURCATION STENDING




Procedure Done by : Dr. Ashish Chauhan & team

LEFT MAIN BIFURCATION STENDING

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की जटिलतम D Angioplasty के क्रम में BIMR ADVANCE CARDIO VASCULAR CENTRE की एक और सफलता । गाठ दिनों ह्रदय आघात के एक मरीज जिनकी ह्रदय की मुख्य धमनी व शाखाओं मैं ब्लॉक थे । जिसके लिए शहर के अधिकांश ह्रदय रोग विशेषज्ञ केवल BYPASS SURGERY की सलाह दे चुके थे । मरीज को अत्यंत गंभीर स्थिति में बीआईएमआर हॉस्पिटल्स में भर्ती किया । डॉ. आशीष चौहान ने रोगी का बिना चीरे के अत्याधुनिक तकनीक (LEFT MAIN BIFURCATION STENDING ) से छल्ले द्वारा साफा ईलाज किया तथा रोगी को तीसरे ही दिन पूर्ण स्वस्थ अवस्था में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया । रोगी को आयुष्मान योजना के अंतर्गत पूरा उपचार निःशुल्क किया गया । उक्त रोगी को शहर के अधिकांश वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञों ने दिल्ली जाकर एंजियोप्लास्टी करने के लिये रेफर किया था । अभी तक इन जटिलतम उपचारों के लिये रोगी दिल्ली ही जाते थे ।

वर्तमान में BIMR ADVANCE CARDIO VASCULAR CENTRE में उपरोक्त सभी प्रकार के कार्डियक प्रोसीजर्स की सुविधा उपलब्ध हैं तथा आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क है । डॉ. आशीष चौहान, डायरेक्टर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी ने बताया की BIMR ADVANCE CARDIO VASCULAR सेंटर अब ह्रदय एवं अन्य नसों की रुकावट का छल्ले द्वारा ईलाज करने में क्षेत्र का अग्रणीय संस्थान है