अत्याधुनिक Angioplasty




Procedure Done by : Dr. Ashish Chauhan & team

अत्याधुनिक Angioplasty

बीआईएमआर अस्पताल के ह्रदय रोग विभाग में श्री महेंद्र शर्मा उम्र 68 साल पुरुष को दिनांक 06/04/2022 को 2 वर्षों से बाएं पैर मैं अत्याधिक दर्द व पैर में अल्सर की परेशानी के कारण भर्ती कराया गया था मरीज को preipheral angiography की सलाह दी गई जिसमें 90% ब्लॉकेज बाएं पैर की नस में पाया गया तथा डॉ आशीष चौहान द्वारा अत्याधुनिक Angioplasty की प्रक्रिया के द्वारा समय रहते blockage खोल या हटा दिया गया और जिससे मरीज को पैर के दर्द में राहत मिली पैर कटने से बचा लिया गया यह सफल ऑपरेशन डॉ आशीष चौहान द्वारा किया गया है तथा मरीज को भर्ती के दूसरे दिन डिस्चार्ज किया गया शरीर के अन्य नसों पैर की नसों के इलाज वह हृदय के संबंधी जटिल तम बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज बीआईएमआर अस्पताल में किया जा रहा है

गैंग्रीन से पैरों को कटने से बचाया गया जिसमें नियमित रूप से किडनी ब्रेन हाथ व पैरों की ब्लॉक नसों का छल्ले द्वारा नियमित रूप से सफल इलाज किया जा रहा है