बीआईएमआर हॉस्पिटल्स की महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों की टीम द्वारा विश्व माहवारी स्वच्छता जागरूक दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन संस्थान में किया गया । टेस्ट ट्यूब बेबी एवं महिला एवं प्रसूति रोग विभाग की विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम द्वारा संस्थान परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । उक्त संगोष्ठी में महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा महिलाओं को माहवारी स्वच्छता सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई ।
माहवारी के दौरान सैनिटरी पैड्स का इस्तेमाल करना चाहिए । सैनिटरी पैड्स को प्रति छह से आठ घंटे में बदलना चाहिये। हर बार पद बदलने के बाद स्वयं को साफ़ करना चाहिए। नियमित रूप से स्नान करना एवं अंतर्वस्त्र बदलना चाहिए । इस्तेमाल किये गए पैड को कागज में लपेटकर कूड़ेदान में फेंकना चाहिए ।