बीआईएमआर हॉस्पिटल्स में एक बेहद दुर्लभ बीमारी श्योग्रेन सिड्रोम विद न्यूरोमाइलाटिस ओप्टिका का डायग्नोसिस Rheumatologist & Neurologist विभाग द्वारा किया गया। 32 वर्षीय महिला एक दुर्लभ बीमारी श्योग्रेन सिड्रोम से पीड़ित थी, उसे अचानक आँखों से धुंधला दिखने लगा तब न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर सौरभ गुप्ता एवं Rheumatologist डॉक्टर मयंक गुप्ता द्वारा मरीज का परीक्षण किया गया और एक्वापोरीन फॉर एन्टीबॉडी की जांच कराई जो कि Strong पॉजिटिव आई और मरीज का डायग्नोसिस श्योग्रेन सिड्रोम विद न्यूरोमाइलाटिस ओप्टिका बनाया गय। यह काफी दुर्लभ बीमारी है जो कि लाखों में से किसी एक व्यक्ति में पाई जाती है। फिर इस मरीज को रिटुक्सीमाब नामक दवाई दी गई जिसके बाद रोगी अभी पूरी तरह स्वस्थ है।