अनियंत्रित बीपी की जांच और एंजियोप्लास्टी से सफल इलाज




अनियंत्रित बीपी की जांच और एंजियोप्लास्टी से सफल इलाज

75 वर्षीय महिला जो लम्बे समय से अनियंत्रित बीपी से ग्रसित थी, कई जगह इलाज कराया, लेकिन आराम नहीं मिला । बीपी नियंत्रित न होने की वजह से महिला ने बीआईएमआर एडवांस कार्डिओ वैस्कुलर सेण्टर में डॉ. आशीष चौहान से चेकअप कराया । डॉ. चौहान ने जांच की तब सामने आया अनियंत्रित बीपी की जो वजह थी, वह किडनी की नसों में ब्लॉकेज था । इसके बाद डॉ. चौहान ने इंटरवेंशन द्वारा नसों की सफल एंजियोप्लास्टी की । इसके बाद मरीज का बीपी सामान्य हो गया । सिर्फ एक दवा पर ही यह सामान्य हो गया, जबकि पहले बीपी नियंत्रित करने के लिए चार से पांच दवा दी जा रही थी ।