अनियंत्रित बीपी की जांच और एंजियोप्लास्टी से सफल इलाज
75 वर्षीय महिला जो लम्बे समय से अनियंत्रित बीपी से ग्रसित थी, कई जगह इलाज कराया, लेकिन आराम नहीं मिला । बीपी नियंत्रित न होने की वजह से महिला ने बीआईएमआर एडवांस कार्डिओ वैस्कुलर सेण्टर में डॉ. आशीष चौहान से चेकअप कराया । डॉ. चौहान ने जांच की तब सामने आया अनियंत्रित बीपी की जो वजह थी, वह किडनी की नसों में ब्लॉकेज था । इसके बाद डॉ. चौहान ने इंटरवेंशन द्वारा नसों की सफल एंजियोप्लास्टी की । इसके बाद मरीज का बीपी सामान्य हो गया । सिर्फ एक दवा पर ही यह सामान्य हो गया, जबकि पहले बीपी नियंत्रित करने के लिए चार से पांच दवा दी जा रही थी ।