डिजास्टर रेस्क्यू मॉक ड्रिल




बीआईएमआर हॉस्पिटल्स में डिजास्टर रेस्क्यू मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया

मॉक ड्रिल रिपोर्ट

दिनांक- 11 नवंबर 2022,

समय-2.30 अपराह्न

जगह- BIMR अस्पताल ग्वालियर

विवरण - किसी भी आपदा (बाहरी/आंतरिक) की तैयारी के लिए अस्पताल में रोगी बचाव ड्रिल का आयोजन किया गया।

चरण- कोड येलो एक्टिवेशन-2.30 अपराह्न

अलार्म सक्रिय -2.31 अपराह्न

फायर, सुरक्षा और नर्सिंग स्टाफ तत्काल प्रतिक्रिया दें और घटना स्थल पर पहुंचें - 2.35 अपराह्न

रोगी बचाव START-02.40 अपराह्न

बचाव अंत- दोपहर 3.10 बजे

रोगी बचाव की संख्या- 3

कोड समाधान-03.14 अपराह्न

बचाव टैट- 5 मिनट

कर्मचारी शामिल-सुरक्षा कर्मचारी, अग्नि सुरक्षा कर्मचारी, नर्सिंग स्टाफ

ड्रिल संचालन :

डॉ संजय धीर, अतिरिक्त निदेशक

श्री धीरज शर्मा, रखरखाव और सुरक्षा प्रभारी

डॉ निखिल पाठक, गुणवत्ता प्रबंधक

श्रीमती सरिता राय, मैट्रॉन

पूनम गुप्ता, एचआर मैनेजर

श्री एम.एस.महोर, अग्निशमन एवं सुरक्षा अधिकारी।

नर्सिंग स्टाफ मेंबर्स