ब्रेन एन्यूरिज्म सर्जरी




Procedure Done by : Dr. Saurabh Gupta & team

ब्रेन एन्यूरिज्म सर्जरी

50 साल के पुरुष को अचानक तेज सिर दर्द होने लगा और वह बेहोश हो गया। ब्रेन का सीटी स्कैन मैं पता चला ब्रेन हेमरेज हुआ हे। ब्रेन एंजियोग्राफी (DSA) पे पता चला की दिमाग की मुख्य धमनी में गुब्बारा (aneurysm) हे. मरीज की जान बचाने के लिए सर्जरी करना जरूरी था. क्योंकि यह मुख्य धमनी में एन्यूरिज्म था यह एक जटिल सर्जरी थी. सर्जरी करने के दो तरीके - ओपन सर्जरी जिसमे ब्रेन खोलकर ऑपरेशन किया जाता वह।दुसरी एडवांस्ड एंडोवास्कुलर तकनीक जिसमे बिना किसी टांके के, कम से कम खून रिसाव, बिना ब्रेन खोले ऑपरेशन किया जाता हे।

यह मुश्किल सर्जरी थी क्योंकि यह मुख्य धमनी गुब्बारा था इसलिए सर्जरी के दौरान धमनीविस्फार के टूटने, पक्षाघात का खतरा होता है. यह मुश्किल सर्जरी लगभग 3 घंटे चली। सर्जरी के 48 घंटे बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई.

ऑपरेशन के दौरान दिमाग खोलने की जरूरत नहीं पड़ी। न्यूनतम रक्त हानि। मस्तिष्क की पूरी सर्जरी पैर की धमनी के माध्यम से की गई.

पहले यह सर्जरी महानगरों में ही संभव थी लेकिन अब ग्वालियर क्षेत्र में पहली बार संभव है.