Surgery Done by : Dr. Abhishek Chauhan (Senior Neurosurgeon, BIMR Hospitals), Dr. Ashish Chauhan (Senior Cardiologist, BIMR Hospitals) & team
बीआईएमआर में 80 वर्षीय बुजुर्ग की दिमाग व ह्रदय की सर्जरी कर बचाई जान
कार्डियोलॉजी व न्यूरोसर्जरी विभाग के समन्वय से BIMR Hospitals में न सिर्फ 80 वर्षीय बुजुर्ग जिनको ब्रेन हेमरेज की वजह से जान का खतरा हो गया था की जान बचाई बल्कि उनकी हार्ट block व फालिज की परेशानी का भी स्थाई इलाज कर सही किया।
Saving one life a day..... With the help of interdepartmental approach not only saved the life but also reversed his cardiac ailment and paralysis with the help of Dr.Ashish Chauhan ,Cardiologist, BIMR Hospitals
बीआईएमआर हॉस्पिटल में 80 साल के मरीज की दिमाग एवं हार्ट की सफल सर्जरी को अंजाम दिया गया। मरीज बेहोशी की स्थिति में लाया गया । जांच में ब्रेन हेमरेज होने का पता चला । अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ. अभिषेक चौहान ने इमरजेंसी सर्जरी की सलाह दी, मगर मरीज की नब्ज काम होने के कारण ऐसा कर पाना संभव नहीं था । बाद में सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आशीष चौहान ने मरीज के हार्ट ब्लॉक होने की वजह से उन्हें टेम्परेरी पेसमेकर लगाया गया । इसका हार्ट रेट सामान्य होने पर मरीज की न्यूरो सर्जरी की जा सकी। ऑपरेशन के 2 दिन बाद मरीज को परमानेंट पेसमेकर लगाया गया एवं एक दिन बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। बता दें कि यह केस काफी रेयर था, जिसमें मरीज की जान को खतरा था।