Surgery Done by : Dr. Saurabh Gupta & team
मस्तिष्क को खोले बिना मस्तिष्क की धमनी के गुब्बारे ( Aneurysm) (SAH) का इलाज
40 वर्ष की महिला को अचानक तेज सिरदर्द हुआ और वो बहोश हो गई। उनके सीटी स्कैन में पता चला की उनको ब्रेन हेमरेज हो गया वह। जिस वजह से उनकी जान को खतरा था।
न एंजियोग्राफी ( DSA) करने पर पता चला की दिमाग की धमनी में एक गुब्बारा ह जिसके फटने की वजह से ब्रेन हेमरेज हुआ ह. ऑपरेशन ना करने की स्थिति में जान जाने का खतरा था। हमने मुश्किल ऑपरेशन को एंडोवास्कुलर तकनीक से किया. है तकनीक में विशेष कैथेटर और कॉइल्स के मध्यम से कठिन ऑपरेशन को किया जाता है | अभी तक ये ऑपरेशन केवल दिल्ली या दुसरे बड़े शहरो में संभव थे और मेरीज को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया जाता था। परंतु अब ये अतिधुनिक ऑपरेशन ग्वालियर-चंबल संभग में पहली बार BIMR अस्पताल में डॉ सौरभ गुप्ता और उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक किए जा रहे हे।
इस ऑपरेशन मैं कोई भी चीरा या टांका नहीं लगाने की जरुरत पड़ी । ख़ून की हानी बहुत कम होती है। ऑपरेशन के लगभाग 48 घंटे बाद मरिज की छुट्टी कर दी गई
40 year old lady has sudden onset thunderclap headache followed by loss of conciousness. Ct head showed Brain Hemorrhage. DSA showed Left Pcom Aneurysm in brain . Procedure was difficult as arteries were narrowed down. With advanced Endovascular Neuro-intervention it was possible to perform this procedure without opening brain. There was no stitch mark or scar mark post surgery Earlier for this advanced technique surgery patients were referred to Delhi but now this operation is possible for first time in Gwalior-Chambal region in BIMR HOSPITAL Thanx Dr Deepak for amazing anaesthetic skills once again