coronary artery disease




Procedure Done by : Dr. Ashish Chauhan & team

One more successful Peripharal intervention and relief to our patient. This was a case of coronary artery disease with 100% stenosis of mid SFA and gangrene in right foot. Angioplasty with self expending stents done with good result that was confirmed by the good volume dorsalis Pedis and posterior tibial and return of normal temperatures of foot.

मरीज राम रूप शर्मा को दाएं पैर में दर्द होने एवं उंगली काली पड़ जाने की शिकायत के साथ बीआईएमआर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया | जांच करने पर पता चला कि मरीज के पैर में रक्त की मुख्य धमनी में ब्लॉकेज था और घुटने के नीचे खून की चाल भी नहीं थी | बीआईएमआर हॉस्पिटल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आशीष चौहान ने आधुनिक पद्धति द्वारा बिना चीरा एवं टाँके के छल्ले डालकर मरीज के पैर की धमनी के ब्लॉकेज को खोल दिया | मरीज के पैर में खून की चाल भी सामान्य हो गई एवं मरीज को दर्द से भी आराम मिल गया साथ ही मरीज का पैर भी कटने से बच गया | पूर्ण स्वस्थ स्थिति में अगले दिन ही मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया |