Spine Tumor




Surgery Done by : Dr. Abhishek Chauhan & team

दूरबीन द्वारा स्पाइन ट्यूमर का सफल इलाज

दूरबीन की मदद से 2 cm के चीरे से स्पाइन ट्यूमर को निकाला I मरीज को आपरेशन की शाम को ही चलाया गया एवं अगले दिन छुट्टी की।

साधारण (open) सर्जरी के मुकाबले दूरबीन के द्वारा ऑपरेशन (Minimally invasive surgery) करने के लाभ -

- आपरेशन के दौरान कम रक्तस्राव (blood loss),

- मासपेशियों को नुकसान की वजह से कमजोरी नहीं आती (necrosis of para spinal muscles and destruction of posterior spinal ligaments complex)

- मरीज की हालत में सुधार काफी जल्द होता है जिस से हॉस्पिटल अवधि में काफी कमी आती है (दो दिन में अस्पताल से छुट्टी) जिसके परिणाम स्वरूप इलाज के कुल खर्च में कमी आती है और वह काम पर जाना भी जल्द से जल्द प्रारंभ कर पाता हैं।

Did complete excision of L1 root schwannoma through MIS (minimally invasive surgery) approach via 2 cm size incision. Patient had no weakness after surgery and discharged on the second day after surgery.