𝗣𝗲𝗿𝗰𝘂𝘁𝗮𝗻𝗲𝗼𝘂𝘀 𝘃𝗲𝗿𝘁𝗲𝗯𝗿𝗼𝗽𝗹𝗮𝘀𝘁𝘆 𝗮𝗻𝗱 𝘀𝗽𝗶𝗻𝗲 𝗳𝗶𝘅𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻




Surgery Done by : Dr. Abhishek Chauhan & team

बिना चीरफाड़ के रीढ़ की हड्डी के फ्रैक्चर(𝘀𝗽𝗶𝗻𝗲 𝗶𝗻𝗷𝘂𝗿𝘆) में रीढ़ की हड्डी में बोन सीमेंट, स्क्रू व रॉड डालकर स्पाइन फिक्सेशन (𝗣𝗲𝗿𝗰𝘂𝘁𝗮𝗻𝗲𝗼𝘂𝘀 𝘃𝗲𝗿𝘁𝗲𝗯𝗿𝗼𝗽𝗹𝗮𝘀𝘁𝘆 𝗮𝗻𝗱 𝘀𝗽𝗶𝗻𝗲 𝗳𝗶𝘅𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻) किया- आपरेशन के अगले दिन अस्पताल से छुट्टी।

45 वर्षीय महिला को बाथरूम में फिसल जाने से रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। एक महीने तक दर्द निवारक दवाइयों से भी लाभ न मिलने पर मेरे द्वारा मिनिमल्ली इनवेसिव सर्जरी (𝗺𝗶𝗻𝗶𝗺𝗮𝗹𝗹𝘆 𝗶𝗻𝘃𝗮𝘀𝗶𝘃𝗲 𝘀𝘂𝗿𝗴𝗲𝗿𝘆) की सलाह दी गयी। जिसमें बिना चीरफाड़ के टूटी हुई हड्डी में बोन सीमेंट डाला गया(𝗽𝗲𝗿𝗰𝘂𝘁𝗮𝗻𝗲𝗼𝘂𝘀 𝘃𝗲𝗿𝘁𝗲𝗯𝗿𝗼𝗽𝗹𝗮𝘀𝘁𝘆) व स्पाइन फिक्सेशन (𝗽𝗲𝗿𝗰𝘂𝘁𝗮𝗻𝗲𝗼𝘂𝘀 𝘀𝗽𝗶𝗻𝗲 𝗳𝗶𝘅𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻) भी किया गया। इस सर्जरी में रक्तश्राव न के बराबर हुआ व आपरेशन के अगले दिन ही मरीज को चला दिया गया व हॉस्पिटल से छुट्टी भी कर दी गई। रीढ़ की हड्डी के दर्द में भी पूर्णतः आराम मिल गया।

This 45 year old lady had severe backpain after she slipped accidentally in washroom. She was diagnosed to have L1 Vertebral body fracture for which we started her on conservative trial. But despite complete bed rest and pain killers for one month she had no relief in pain. So i did 𝗣𝗲𝗿𝗰𝘂𝘁𝗮𝗻𝗲𝗼𝘂𝘀 𝘃𝗲𝗿𝘁𝗲𝗯𝗿𝗼𝗽𝗹𝗮𝘀𝘁𝘆 𝗮𝗻𝗱 𝘀𝗽𝗶𝗻𝗲 𝗳𝗶𝘅𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗶𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝘀𝗮𝗺𝗲 𝘀𝗶𝘁𝘁𝗶𝗻𝗴 at BIMR Hospital Gwalior . Her pain was relieved after surgery, was ambulated and discharged on the next day of surgery.